PUBG हुआ बैन तो ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, भारतीय माता-पिता ने कहा - 'आखिर वो दिन आ ही गया'

By: Pinki Thu, 03 Sept 2020 10:30:46

PUBG हुआ बैन तो ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, भारतीय माता-पिता ने कहा - 'आखिर वो दिन आ ही गया'

मोदी सरकार ने टिकटॉक (TikTok) के बाद अब गेमिंग ऐप PUBG समेत 117 अन्य चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चले रहे तनाव के बीच सरकार ने इन ऐप्स को राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिए खतरा बताते हुए इन पर बैन लगा दिया। भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले इन ऐप्स पर हुई ये तीसरी कार्रवाई है। अब तक 224 ऐप बैन किए जा चुके हैं। बैन की जानकारी देते हुए केंद्र ने कहा कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है। गलवान में भारत-चीन सैनिकों की झड़प के बाद ही पहली बार सरकार ने 29 जून को यही कारण बताते हुए 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे। 27 जुलाई को भी 47 ऐप बैन किए गए थे। इस बार भी सरकार ने यह कदम तब उठाया है, जब लद्दाख में तनाव बढ़ रहा है और चीनी सैनिकों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की है। यह तब हुआ, जब दोनों देशों के कमांडर हालात नॉर्मल करने के लिए बातचीत कर रहे थे।

भारत में बाकी चीनी एप्स पर रोक लगने को लेकर तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन PUBG पर बैन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों ने खूब फनी कमेंट किए।

pubg,pubg banned,pubg banned in india,social media reaction,news,china apps banned in india ,चीन,चीनी एप्स,सोशल मीडिया


pubg,pubg banned,pubg banned in india,social media reaction,news,china apps banned in india ,चीन,चीनी एप्स,सोशल मीडिया

जानिए क्या है पबजी?

- पबजी भारत समेत कई देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

- पबजी को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल ने डेवलप किया है। हालांकि, चीनी मल्टीनेशनल कंपनी टेन्सेंट की इसमें हिस्सेदारी है।

- पबजी इससे पहले भी निशाने पर रहा है। कई बच्चों में इसकी लत से उनके माता-पिता परेशान हैं। कुछ राज्यों ने तो इसे अस्थायी तौर पर बैन भी किया था।

- पबजी ने इसके बाद आश्वस्त किया था कि पैरेंट्स, एजुकेटर्स और सरकारी संगठनों से राय लेकर सुरक्षित इकोसिस्टम बनाएगा।

pubg,pubg banned,pubg banned in india,social media reaction,news,china apps banned in india ,चीन,चीनी एप्स,सोशल मीडिया

pubg,pubg banned,pubg banned in india,social media reaction,news,china apps banned in india ,चीन,चीनी एप्स,सोशल मीडिया

सर्च हो रहा PUBG के मालिक का नाम

PUBG बैन के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। बड़ी संख्या में यूजर्स ने PUBG के मालिक का नाम जानने के लिए गूगल सर्च भी किया। गूगल पर सर्च के दौरान सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल रहा- पबजी का मालिक कौन है (who owned PUBG )। कई यूजर्स ने PUBG के चीनी ऐप होने को लेकर शंका भी जाहिर की।

pubg,pubg banned,pubg banned in india,social media reaction,news,china apps banned in india ,चीन,चीनी एप्स,सोशल मीडिया

pubg,pubg banned,pubg banned in india,social media reaction,news,china apps banned in india ,चीन,चीनी एप्स,सोशल मीडिया

जानिए क्या है पबजी?

- पबजी भारत समेत कई देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

- पबजी को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल ने डेवलप किया है। हालांकि, चीनी मल्टीनेशनल कंपनी टेन्सेंट की इसमें हिस्सेदारी है।

- पबजी इससे पहले भी निशाने पर रहा है। कई बच्चों में इसकी लत से उनके माता-पिता परेशान हैं। कुछ राज्यों ने तो इसे अस्थायी तौर पर बैन भी किया था।

- पबजी ने इसके बाद आश्वस्त किया था कि पैरेंट्स, एजुकेटर्स और सरकारी संगठनों से राय लेकर सुरक्षित इकोसिस्टम बनाएगा।

ये भी पढ़े :

# PUBG बैन के बाद मालिक का नाम सर्च कर रहे भारतीय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com